
- मामला कन्नौज जिले के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी सत्तार गांव के निकट का
कन्नौज। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली से गोरखपुर के लिये जा रही एक प्राइवेट बस आगे चल रही पिकअप को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद बस एक्सप्रेस वे का डिवाइडर तोड़ते हुये खाई में उतर गई। दुर्घटना में जहां बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, वहीं बस के चालक और परिचालक चोटिल हुये हैं। दोनों को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये लाया गया। बताते चलें कि, रविवार की रात दिल्ली से गोरखपुर के लिये आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुये एक प्राइवेट बस रवाना हुए थी। बस में साठ महिला पुरुष यात्री सवार बताये गये।
जैसे ही बस सोमवार की सुबह 3 बजे के करीब जिले के थाना ठठिया क्षेत्र के पट्टी सत्तार गांव के निकट एक्सप्रेस वे पर पहुंची, तभी आगे चल रही एक पिकअप चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित हो गई। संतुलन बिगड़ने के कारण बस एक्सप्रेस वे का डिवाइडर तोड़ते हुये खंदक में उतर गई। बस के चालक बिपिन कुमार और परिचालक अनिल कुमार निवासी अम्बेडकरनगर की सूझबूझ से बड़ा हादसा तो बच गया और बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। वहीं चालक परिचालक दुर्घटना में चोटिल हुये।
मामले की सूचना पर यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची, और घायल चालक परिचालक को उपचार के लिये एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भिजवाया।फिलहाल चालक परिचालक की हालत में सुधार था।दुर्घटना के दौरान बस सवार यात्री नींद में थे, दुर्घटना के दौरान सभी में हड़कंप मचा रहा।हालत सामान्य होने के बाद बस सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिये रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/