
Gursahaiganj, Kannauj : कस्बे में ऑटो चालकों की अराजकता का आलम यह है कि पुलिस की नाक के नीचे से अवैध ऑटो स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। पुलिस की मिलीभगत से चल रहे इस अवैध ऑटो स्टैंड से जहां परिवहन विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी दिक्कत हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों के अड्डे हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन इस आदेश का स्थानीय पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ा। इतना ही नहीं, ऑटो चालकों की अराजकता के सामने पुलिस भी नतमस्तक दिख रही है।
अवैध वसूली के चलते कस्बे के मुख्य चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने से अवैध ऑटो स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की सह पर ऑटो स्टैंड का संचालन हो रहा है और पुलिस अवैध वसूली में लगी रहती है।
सड़क पर पूरे दिन ऑटो खड़े रहने से पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। पुलिस ने दिन में रोडवेज बसों को कस्बे के अंदर आने से रोक रखा है, लेकिन डग्गामार वाहन पूरे दिन दुकानों के सामने खड़े रहते हैं, जिससे परिवहन विभाग को भी आर्थिक क्षति पहुंच रही है। व्यापारियों ने मांग की है कि ऑटो को कस्बे के अंदर आने-जाने से रोका जाए।