
कन्नौज : करीब डेढ़ माह पहले 30 मई को पत्नी के गुजर जाने के बाद सदमें में रह रहे एक युवक ने दिवंगत पत्नी की शादी की सालगिरह पर याद आने पर खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार कर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी के बाद जहां नगर में हड़कंप मच गया, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
छिबरामऊ के मोहल्ला दीक्षांत निवासी सौरव पुत्र सुरेंद्र दुबे की नगर में जनरल स्टोर की दुकान है। सौरव की शादी छिबरामऊ के ही गणेश चौधरी मोहल्ले की रहने वाली अपेक्षा से हुई थी। शादी के बाद सौरव के 15 वर्ष का पुत्र आयुष और 9 वर्षीय छोटू हैं। बीते कुछ समय से पत्नी अपेक्षा की तबियत खराब रहती थी जिस कारण उनका उपचार भी चल रहा था।बीती 30 मई को अपेक्षा की बीमारी के चलते निधन हो गया था।
पत्नी की मौत के बाद से तनाव में रहता था मृतक युवक
पत्नी के मौत के बाद से सौरव मानसिक रूप से तनाव और परेशान रहने लगे थे। आज गुरुवार को सौरव की पत्नी अपेक्षा की शादी की सालगिरह थी। गुरुवार को जब सौरव के पिता सुरेंद्र आगरा माल लेने गए हुए थे, और दोनों बच्चे स्कूल गए थे, इसी दौरान दोपहर 12 बजे के करीब सुरेंद्र के घर से फायर की आवाज पर आसपास के लोग चिंतित हो उठे। कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सौरव ने खुद को गोली मार ली है।
स्थानीय हॉस्पिटल ले जाये जाने पर डाक्टरों ने सौरव की मौत की पुष्टि कर दी।मामले की सूचना सौरव के पिता और पुलिस को दी गई,जिसके बाद मौके पर पिता सुरेंद्र और स्थानीय पुलिस बल भी पहुंचा। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि तनाव के कारण और आज पत्नी अपेक्षा की शादी सालगिरह पर याद आने के कारण सौरव ने अपनी निजी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पता चला है कि मृतक सौरव अपने परिवार में दो बहनों में अकेला था।
सौरव की मौत पर पिता सुरेंद्र, बच्चों और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। मामले की जानकारी पर विधायक अर्चना पांडे भी मौके पर पहुंची और घटना पर शोक जताते हुए परिवार को धैर्य बंधाया।घटना को लेकर पुलिस की जांच पड़ताल जारी थी वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।