
गुरसहायगंज ,कन्नौज : कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सराय प्रयाग में हाईवे पर बुधवार की देर रात डीसीएम आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे चालक की मृत्यु हो गई। इस दौरान हाईवे पर जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जनपद एटा के थाना रिजोर के गांव कुरीना निवासी संजीव कुमार डीसीएम चालक था। बुधवार की रात करीब 12:30 बजे वह डीसीएम गाड़ी में स्कूटी लाद कर कानपुर से छिबरामऊ की ओर जा रहा था कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सराय प्रयाग में हाईवे पर बने फ्लाईओवर पर डीसीएम गाड़ी आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे चालक संजीव कुमार स्टीयरिंग और गाड़ी की बॉडी के बीच फंस गया।
सूचना पर सराय प्रयाग चौकी पुलिस और हाईवे के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने संजीव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के दौरान हाईवे पर जाम लग गया और पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका। पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।