
Gursahaiganj, Kannauj : कस्बे में संचालित एक होटल में धर्म बदलकर हिंदू किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन की सूचना पर पुलिस ने होटल से आरोपी युवक और किशोरी को हिरासत में लिया। पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया और किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपने होटल को रसूलाबाद निवासी रवि शंकर को 11 महीने के एग्रीमेंट पर किराए पर दिया था। होटल में अवैध देह व्यापार की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग कई दिनों से नजर रखे हुए थे। मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय हिंदू किशोरी को होटल बुलाया गया, जहां किदवई नगर निवासी नदीम नामक युवक ने उसके साथ कमरे में दुष्कर्म किया। हिंदू संगठन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया। बताया जाता है कि रवि शंकर ने दोनों को होटल के पिछले गेट से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ।
युवक ने आधार कार्ड में धर्म बदलकर हिंदू नाम से होटल में प्रवेश लिया था। उसकी एक बिरादरी की लड़की ने हिंदू किशोरी को होटल बुलाया था। पकड़े गए युवक के मोबाइल में किशोरी की कई अश्लील तस्वीरें भी मिलीं। हिंदू संगठन का दावा है कि होटल संचालक की मिलीभगत से अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जिसमें लव जिहाद जैसे मामले भी शामिल हैं।
किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल आलोक कुमार दुबे ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा
Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार