
भास्कर ब्यूरो
- मौके से ट्रैक्टर चालक हुआ फरा
Kannauj : छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी के पास चौहान ढाबा के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो पर सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को उपचार के लिए छिबरामऊ अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि टेंपो चालक छिबरामऊ से गुरसहायगंज की ओर यात्रियों को लेकर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।











