कन्नौज : विवाहिता की मौत पर मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप

तिर्वा, कन्नौज। खेत पर परिजनों के साथ धान की फसल की मढ़ाई को गई एक विवाहिता अचानक तबियत खराब होने के कारण बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों द्वारा महिला को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा लाये जाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक थाना ठठिया के चौकी खैरनगर के गांव सुमेरपुर निवासी सुनील राजपूत की 35 वर्षीय पत्नी रानी गुरुवार को परिजनों के साथ वीरहार गांव निवासी नीरज भदौरिया के खेत जिसको बंटाई पर लिया गया है, धान की मढ़ाई करने को गईं हुईं थी।

रानी के ससुरालीजनों के मुताबिक खेत में काम करने के रानी की तबियत खराब हो गई और वह बेहोश हो गईं। परिजनों के मुताबिक आनन फानन में रानी को उपचार हेतु निजी वाहन से जब मेडिकल कॉलेज तिर्वा ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रानी ने डम तोड़ दिया।

विवाहिता के ससुरालीजन जब शव लेकर गांव पहुंचे और मायके पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दी तो महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जहां महिला की हत्या का आरोप लगाया है वहीं मामले की सूचना पर पुलिस बल भी पहुंचा।

विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की तस्वीर साफ हो सकेगी और आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बताते चलें कि, मृतक विवाहिता के 12 साल का पुत्र अश्वनी और 5 साल का सुशील हैं। इसके अलावा रानी का मायका कोतवाली तिर्वा के खालेपुर्वा में है। मृतिका के ससुरालीजनों की माने तो खेत में धान की फसल की मढ़ाई के दौरान धान कम निकलने से रानी परेशान थी, शायद इसी कारण उसकी तबियत खराब हुई और इलाज के लिए ले जाए जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े : वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर पीेएम मोदी आज करेंगे साल भर चलने वाले उत्सव का श्रीगणेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें