Kannauj : यूपी की राजनीति में गर्मी, सुब्रत पाठक के बयान पर मचा सियासी बवाल

भास्कर ब्यूरो

  • दोनों पार्टी के लोकल नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग, कभी ले सकता कोई रुप।

Kannauj : भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के बयान ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है। पाठक ने हाल ही में कहा था कि अगर “नेपाल जैसी क्रांति” हुई तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव के घर भी जल सकते हैं। उनके इस बयान पर सपा और कांग्रेस खेमे ने तीखी आपत्ति जताई है।

शनिवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस बयान पर भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक पर करारा तंज कसा। अखिलेश यादव ने कहा कि इस तरह की भाषा लोकतंत्र में उचित नहीं है और भाजपा नेताओं की बौखलाहट को साफ दर्शाती है।

अखिलेश के बयान के बाद सुब्रत पाठक ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। उन्होंने कहा कि “लगता है आजकल अखिलेश जी के सपनों में मैं ही आ रहा हूं। मैंने केवल नेपाल जैसी क्रांति का ज़िक्र किया था, उसमें सबके घर जलेंगे, सिर्फ़ राहुल-अखिलेश के नहीं। जहां तक पान या जर्दा खाने की बात है, मैं मान लेता हूं, लेकिन अखिलेश जी आप बताइए कि आपने क्या खाकर देश को फूंकने की बात कही थी?”

सुब्रत पाठक ने आगे यह भी कहा कि वह सत्ता से लड़ने वाले लोग हैं और इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं।

राजनीतिक गलियारों में इस बयानबाज़ी ने गर्मी बढ़ा दी है। सपा और भाजपा दोनों खेमों के बीच जुबानी जंग तेज होती दिख रही है। माना जा रहा है कि आने वाले चुनावी माहौल में इस तरह के तीखे बयान राजनीति का तापमान और बढ़ा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें