
भास्कर ब्यूरो
- सोमवार की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की पहल,
- 40 से अधिक मरीजों की हुई जांच।
Kannauj : बाबा गौरीशंकर मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। प्रत्येक सोमवार को मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, जिसे ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से यह कैंप लगाया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वदेश गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में श्रद्धालुओं और आमजन की ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की जांच की गई।इसके अलावा सर्दी-जुकाम, बुखार और अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगाए गए इस कैंप में करीब 40 से 42 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई और आवश्यक स्वास्थ्य सुझाव भी दिए गए। मंदिर परिसर में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया तथा स्वास्थ्य विभाग की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।










