कन्नौज : बिना अनुमति स्वास्थ्य शिविर आयोजित, झोलाछाप चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज

छिबरामऊ,कन्नौज। 30 अगस्त को छिबरामऊ स्थित न्यू सेंट गेस्ट हाउस में आयोजित स्वास्थ्य शिविर की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी कन्नौज के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.पी. त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित टीम ने की।

जांच में पाया गया कि कामरान अहमद, निवासी अमांपुर, जनपद कासगंज, जो केवल फिजियोथेरेपिस्ट हैं, ने बिना अनुमति स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर दवाइयों का वितरण किया।

प्रकरण को गंभीर मानते हुए टीम ने उन्हें झोलाछाप चिकित्सक मानते हुए उनके विरुद्ध कोतवाली छिबरामऊ में अभियोग पंजीकृत कराया है।

यह भी पढ़े : Bareilly : निजी अस्पताल में ऑपरेशन कर बच्चेदानी में कपड़ा छोड़कर लगा दिए टांके, लापरवाही से बच्चे की भी मौत, FIR दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें