कन्नौज : दुकान में आग लगने से करीब डेढ़ लाख का सामान जलकर राख

  • आग लगने से करीब डेढ़ लाख का सामान जलकर राख
  • दुकान में लगी आग देखकर दुकानदार स्कूटी से गिरकर घायल

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज, कन्नौज। कस्बा के तिर्वा रोड स्थित एक किराना की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। बस्ती के बीच दुकान में आग लग जाने से लोगों में हड़कंप मचा रहा।

क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर निवासी श्रीकांत दुबे की तिर्वा रोड सीएचसी मार्ग के पास किराने की दुकान है। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। बुधवार की सुबह लोगों ने जब दुकान से धुआं उठते देखा तो उनमें हड़कंप मच गया। दुकान स्वामी को मामले की सूचना दी गई।

इस दौरान आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आबादी के बीच स्थित दुकान में आग लगने से लोगों में हड़कंप मचा रहा और आग की चपेट में अन्य दुकानें ना आ जाए इसको लेकर लोग परेशान रहे लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया गया।

इस दौरान जानकारी पाकर पहुंचे दुकान स्वामी ने दुकान में आग लगी देखकर स्कूटी से उतरते समय हड़बड़ा कर नाले में गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसका उपचार निजी चिकित्सक के यहां कराया गया। दुकान स्वामी ने बताया कि दुकान में रखा करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का सामान जल कर राख हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें