
- 8वीं की छात्रा नैना बनीं एक दिन की सांकेतिक खंड विकास अधिकारी, जलालाबाद।
Kannauj : मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जनपद कन्नौज के विकास खंड जलालाबाद स्थित कंपोजिट विद्यालय, जलालाबाद की कक्षा 8वीं की छात्रा नैना को एक दिन के लिए सांकेतिक खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), जलालाबाद बनाया गया। एक दिन की बीडीओ बनी नैना ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
पदभार संभालने के बाद, देवीपुरवा निवासी रामनिवास यादव द्वारा मनरेगा से चक मार्ग निर्माण की मांग पर नैना ने एडीओ पंचायत लक्ष्मी राज यादव को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। नैना ने ब्लॉक कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया, उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया और मनरेगा, पंचायती राज व स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी।
खंड विकास अधिकारी अर्पित कुमार (आईएएस) ने नैना को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास कर उन्हें अपने जीवन में ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मनोज पोरवाल, एडीओ (सी) अनुराग गौतम, एडीओ (एजी) प्रदीप कुमार, प्रभात दीक्षित और अवनीश सैनी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।













