कन्नौज : नाल में बारूद भरकर चलाने से बालिका की आंख की गई रोशनी, पिता ने युवक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के गांव पनगवा में दीपावली के दिन नाल में बारूद भरकर चलाने से 10 वर्षीय बालिका के आंख की रोशनी चली गई। काफी इलाज के बाद भी कोई फायदा नहीं मिला जिस पर उसके पिता ने गुरुवार को पुलिस को एक युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।

पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद के गांव डूंगरपुर निवासी सुमित कुमार गुप्ता की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पनगवा में ससुराल है। दीपावली के त्योहार पर उनकी 10 वर्षीय पुत्री नित्या गुप्ता नाना रविंद्र कुमार के यहां आई थी।

सुमित कुमार ने बताया कि दीपावली की शाम वह लोग पटाखा छुड़ा रहे थे तभी गांव का रवि कठेरिया आया और उसने नाल में बारूद भरकर पटाखा छुड़ाया जो उसकी पुत्री नित्या की आंखों में भर गया। तत्काल उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए कोई फायदा ना मिलने पर उसे फर्रुखाबाद दिखाया इसके बाद उसे लखनऊ उपचार के लिए ले गए जहां डॉक्टर ने एक आंख की रोशनी चली जाने की बात बताई है।

नित्या ने भी बताया कि उसे एक आंख से दिखाई नहीं पड़ रहा है आंख में काफी घाव है और वह खुल नहीं रही है। कई दिन तक उपचार कराने के बाद गुरुवार को कोतवाली पहुंचे सुमित ने रवि के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़े : पुलिस वर्दी में ठग ने रचा नया जाल : थाने का झांसा देकर टेंट हाउस मालिक से ठगे दो भगोने, रिक्शा चालक का नंबर भी फर्जी!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें