
Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के गांव टड़हा निवासी एक व्यक्ति के चार माह के पुत्र को शुक्रवार को टीका लगाया गया। रात में बुखार आने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और शनिवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई। इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टड़हा निवासी कल्पेंद्र वर्मा के चार माह के पुत्र स्वतंत्र को शुक्रवार को गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र पर एएनएम द्वारा पेंटा का टीका लगाया गया था। कल्पेंद्र ने बताया कि रात में बच्चे को तेज बुखार आ गया। इसके बाद शनिवार सुबह उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए गुरसहायगंज के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे फर्रुखाबाद ले जाने की सलाह दी।
फर्रुखाबाद ले जाते समय बच्चे की स्थिति और अधिक बिगड़ गई, जिस पर परिजन उसे तिर्वा रोड स्थित सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते पुत्र की मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामले में तालग्राम सीएचसी प्रभारी कुमारिल मैत्री ने जांच की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह टीका कई बच्चों को लगाया गया था। यदि टीके से कोई रिएक्शन होता तो अन्य बच्चों की भी तबीयत बिगड़ सकती थी। बच्चे की मृत्यु का कारण कुछ और हो सकता है, फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।










