कन्नौज: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने के मामले में चार गिरफ्तार

गुरसहायगंज, कन्नौज: कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में प्रार्थना सभा में बुलाई गई महिला को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया गया। मना करने पर उसे धमकी दी गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी विनोद नट की पत्नी सबीना नागर के मुताबिक, ग्राम इस्माइलपुर निवासी मलखान की पत्नी ममता से उनकी पूर्व में जान-पहचान थी। सोमवार को ममता ने फोन करके उन्हें घर पर बुलाया। इस दौरान वहां प्रार्थना सभा चल रही थी, जिसमें सबीना को शामिल किया गया। इसके बाद उन्हें प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। ईसाई धर्म स्वीकार करने पर पैसों का लालच दिया गया और भविष्य में भी ध्यान रखने की बात कही गई।

सबीना नागर ने इसका विरोध किया और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया। धर्म परिवर्तन की सूचना मिलते ही कोतवाल आलोक कुमार दुबे, सराय प्रयाग चौकी प्रभारी अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां कुछ संदिग्ध लोग दिखाई पड़े, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से दूसरे धर्म के धार्मिक ग्रंथ भी बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मिश्रपुर सौरिख निवासी धर्मेंद्र जाटव, गोवडा प्रसाद निवासी राजमेनटरी तरपु, जिला गोदावरी (आंध्र प्रदेश), ममता देवी पत्नी मलखान निवासी इस्माइलपुर और मंजू पत्नी संजय निवासी गोपालपुर थाना गोला, जनपद गोरखपुर को धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण का यह पहला मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में भी इसे लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है। सबीना नागर की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें