
छिबरामऊ ,कन्नौज। क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने युवाओं में उत्साह का संचार किया। उन्होंने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नौजवानों को सबसे पहले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। जब शरीर स्वस्थ होगा तो मन अपने आप पढ़ाई में लगेगा।
पूर्व सांसद ने बताया कि वे भी एक सामान्य परिवार से हैं और किसी राजा-रजवाड़े में पैदा नहीं हुए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समय का सदुपयोग करें, फालतू चीजों में समय बर्बाद न करें, और सफल लोगों से प्रेरणा लेकर उनसे सीखने का प्रयास करें। उनका कहना था कि यदि आप नया सीखेंगे और उसे जीवन में अपनाएंगे, तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक रूप से रामचरितमानस और हनुमान चालीसा की चौपाइयों का अनुवाद और उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विधायक अर्चना पांडेय, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, ब्लॉक प्रमुखों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : पं. छन्नूलाल मिश्र पंचतत्व में विलीन, मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार











