Kannauj : पूर्व विधायक ने SIR को लेकर किया जागरूक

भास्कर ब्यूरो

Gursahaiganj, Kannauj : पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बारे में जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2025 की मतदाता सूची तैयार करने के लिए हर मतदाता को एसआईआर फॉर्म भरकर बीएलओ को जमा करना अनिवार्य है। कई लोग अभी भी भ्रम में हैं कि दो 2003 की मतदाता सूची में उनका नाम होने से फॉर्म भरने की जरूरत नहीं। पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि सभी को फॉर्म भरना होगा। यदि आपका नाम 2003 की सूची में है तो फॉर्म के बाएं कॉलम में उसका विवरण दर्ज करें।

यदि नाम नहीं है, तो दाएं कॉलम में माता, पिता, दादा या दादी में से किसी एक का 2003 का मतदाता विवरण भरें। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में मतदाता पहचान पत्र के लिए केवाईसी अनिवार्य होगा। सभी मतदाता तुरंत फॉर्म भरें और नजदीकी बीएलओ से संपर्क करें ताकि नाम कटने से बचा जा सके। यह अभियान मतदाता सूची को पारदर्शी और अद्यतन बनाने का प्रयास है। इस मौके पर नगर पालिका प्रत्याशी छोटे ठाकुर विधानसभा प्रभारी हारुन खान रणधीर सिंह चौहान नगर अध्यक्ष मुकीम खान अध्यक्ष अर्पित शुक्ला तस्लीम बारसी अमन खान अंकुर यादव आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें