
- कन्नौज जिले के गुरसहायगंज के इंद्रानगर मोहल्ले के निवासी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी के निजी सुरक्षा कर्मी का।
Kannauj : पूर्व पुलिस कप्तान रहे अमित कुमार आनंद के नाम पर एक ठग ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के निजी सुरक्षा कर्मी से समान बेचने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, गुरसहायगंज के इंद्रानगर मोहल्ले के निवासी राजेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी के निजी सुरक्षा कर्मी हैं। मूल रूप से कानपुर नगर के बिल्हौर कोतवाली के कलिकापुरवा गांव के रहने वाले राजेश के मुताबिक, बीती 20 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को कन्नौज का पूर्व एसपी अमित कुमार आनंद बताया।
ठग ने राजेश से कहा कि एसपी का ट्रांसफर हो गया है और उनका फर्नीचर अभी वहीं है। ठग ने राजेश से फर्नीचर खरीदने का दबाव बनाया और क्यूआर कोड के माध्यम से अपने खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इतना ही नहीं, इसके बाद ठग ने राजेश से बुलेट बाइक के नाम पर भी 35 हजार रुपए मांगे। इसी बीच फोन कट गया। फोन कटने के बाद राजेश ने उसी नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठा।
ठगी का मामला होने के कारण राजेश ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है।










