Kannauj : हाईवे पर चलती कार में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Gursahaiganj, Kannauj : हाईवे पर चलती कार में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। चालक ने कूदकर जान बचाई, लेकिन वह मामूली रूप से झुलस गया। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग बुझाई।

पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ छोटी जेल चौराहा निवासी सत्यम मिश्रा कैंची धाम में दर्शन कर गुरुवार को कानपुर पहुंचे थे। वे अपने एक रिश्तेदार को छोड़कर चार पहिया गाड़ी से गाजियाबाद जाने के लिए कानपुर-गाजियाबाद ग्रीन हाईवे से घर जा रहे थे।

क्षेत्र के ग्राम खाडे देवर के सामने पहुंचते ही गाड़ी में आग लग गई। सत्यम मिश्रा ने बताया कि वह गाड़ी चला रहे थे। गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने पर उन्होंने रफ्तार धीमी की और जैसे ही हाईवे के किनारे गाड़ी रोकी, जोरदार धमाका हुआ और गाड़ी में आग लग गई। इस दौरान गेट खुल जाने के कारण वह गाड़ी से बाहर कूद गए। हालांकि, वे मामूली रूप से झुलस गए।

सूचना पाकर कस्बा चौकी प्रभारी दीपक चौधरी और समधन चौकी प्रभारी दीपक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग बुझाई। इस दौरान हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा और लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सत्यम को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें