Kannauj : तिर्वा में जनरल स्टोर पर भड़की आग, हजारों का सामान स्वाहा

Kannauj : कन्नौज में तिर्वा नगर में ठठिया रोड के निकट स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान पर अचानक लगी आग से कोहराम मच गया। आग का बवंडर इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए।

बताते चलें कि, नगर स्थित तिर्वा ठठिया रोड पर देव जनरल स्टोर के नाम से संगीता कुशवाहा की दुकान है। रात नौ बजे के करीब दुकान पर जैसे ही आग की शुरुआत हुई तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक लोग कुछ अधिक समझ पाते तब तक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। आग की तेज लपटों के बवंडर ने लोगों को भयभीत कर दिया।

मामले की सूचना पर जनरल स्टोर के मालिक और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसी बीच फायर बिग्रेड की टीम को भी सूचना दी गई और मौके पर पहुंची फायर टीम ने आगे बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। आग का बवंडर इतना अधिक तेज था कि, देखते ही देखते जनरल स्टोर का सामान राख का ढेर बन गया। जनरल स्टोर मालिक ने लाखों रुपए के नुकसान की बात कही है।

खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी भीड और पुलिस के अलावा फायर टीम सुलगती आग को शांत करने में जुटी थी। शुरुआती जांच में शार्क सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।
फिलहाल पुलिस के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़े : ट्रंप वेनेजुएला का तेल भारत को बेचेंगे, अमेरिकी अधिकारी ने बताई क्या होगी बड़ी शर्त?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें