
कन्नौज: वन साइड पर कोई फिलिंग स्टेशन न होने से लोगों को बड़ी समस्या झेलनी पड़ती थी और आकस्मिक दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। अब फिलिंग स्टेशन के निर्माण से जहां असामयिक दुर्घटनाओं पर कुछ हद तक विराम लग सकेगा, वहीं लोगों को जान जोखिम में डालने का खतरा भी नहीं उठाना पड़ेगा। उपरोक्त वक्तव्य आईओसीएल कंपनी के अधिकारी ने फिलिंग स्टेशन के उद्घाटन के दौरान दिया।
बताते चलें कि कन्नौज से तिर्वा के मध्य 16 किमी की दूरी पर वन साइड कन्नौज से तिर्वा आने पर अब तक कोई भी फिलिंग स्टेशन नहीं था, जिसके कारण आने-जाने वाले हजारों छोटे-बड़े वाहन चालकों व राहगीरों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। उपरोक्त मार्ग पर स्थित कई अवैध कटों को पार कर वाहन चालक जहां दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण देते थे, वहीं उन्हें बड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ता था।
दूसरी साइड में फिलिंग स्टेशन होने के कारण अब तक अनगिनत दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। वहीं बड़े वाहन चालकों को कभी-कभी अपने वाहनों को आगे-पीछे की दूरी तय कर दूसरी साइड में जाकर पेट्रोल पदार्थ लेना पड़ता था।
ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/
कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/