कन्नौज: कार की टक्कर के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार की हालत गंभीर

  • घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया

गुरसहायगंज, कन्नौज। कार की टक्कर लगने के बाद हुए विवाद में दो पक्ष भिड़ गए जमकर मारपीट हुई जिससे चार लोग घायल हो गए। मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया है।

कस्बा के मोहल्ला रामकृष्ण नगर निवासी व्यापारी संजीव गुप्ता शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे पैदल अपने घर जा रहे थे तभी तिर्वा रोड नहीं गल्ला मंडी के पास ग्राम कुडरीपुरवा निवासी डब्बू तेज रफ्तार से कार चलाते हुए आया और संजीव को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने डब्बू से जब गाड़ी धीमे से चलाने को कहा तो उसने गाली गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। फोन करके गांव से अपने साथियों को बुला लिया जिस पर उन्होंने जमकर लाठी डंडे चलाएं जिससे संजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता और अरुण जबकि दूसरे पक्ष से डब्बू घायल हो गए।

मारपीट के दौरान मौके पर भारी भीड़ लग गई पहुंची पुलिस ने लाठी पटक कर भीड़ को खदेड़ा और घायलों को उपचार के लिए भेजा। इसके बाद अस्पताल में भी दोनों पक्ष भीड़ गए जहां जमकर गाली गलौज हुआ लेकिन किसी प्रकार अस्पताल के स्टाफ ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे