कन्नौज : पैसों के लेनदेन और सवारियां बिठाने को लेकर ऑटो ड्राइवरों के बीच जमकर विवाद

भास्कर ब्यूरो

  • मामला कन्नौज जिले के शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन रोड का
  • आये दिन होते रहते ऑटो चालकों के बीच होते रहते विवाद।
  • ऑटो चालकों पर नहीं लग रहा कोई अंकुश।

कन्नौज। पैसों के लेनदेन और सवारियां बिठाने को लेकर ऑटो चालकों के मध्य जमकर विवाद हो गया। पुलिस से घटना की लिखित शिकायत की गई है। जानकारी के अनुसार कन्नौज मुख्यालय स्थित सरायमीरा चौकी के निकट स्थित रेलवे रोड पर एकाएक दो ऑटो चालकों के मध्य विवाद शुरू हुआ। पहले तो गालीगलौज और उसके बाद हाथापाई और डंडों से मारपीट करने का सिलसिला शुरू हो गया।

विवाद के दौरान जहां आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया, वहीं कुछ लोगो ने मारपीट कर रहे लोगों का बीच बचाव भी किया, लेकिन विवाद जारी रहा। करीब 15 मिनट तक मारपीट का सिलसिला जारी रहा।पुलिस के आने की खबर पर विवाद कर रहे लोग खिसक गए।उपरोक्त मामले में ऑटो ड्राइवर राजेश दिवाकर ने पुलिस को घटना की शिकायत की। उनके मुताबिक कन्नौज के नखासा मोहल्ला निवासी एक अन्य ऑटो ड्राइवर और उसके भाई ने बकाए पैसों को मांगने पर विवाद को अंजाम दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उपरोक्त मामले में जांच पड़ताल शुरू करते हुए कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें