
Gursahaiganj, Kannauj : गुरसहायगंज क्षेत्र के ग्राम सौसरापुर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर जमकर बवाल हो गया। पहुंचे किसान यूनियन के लोगों ने धरना देना शुरू कर दिया। आरोप है कि मीटर लगाए जाने को लेकर किसानों को धमकाया जा रहा है।
बिजली विभाग द्वारा सरकार के आदेश पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने के निर्देश के तहत मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम सौसरापुर में जब स्मार्ट मीटर लगाए जाने के लिए टीम पहुंची, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि मीटर लगाने वाले लोगों ने अभद्रता की और ग्रामीणों को धमकाया।
इसकी जानकारी मिलने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष बबलू तिवारी, मोहम्मद इसराइल और तहसील सचिव सत्य कुमार दीक्षित अपने तमाम साथियों के साथ गांव पहुंच गए और स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, और इसके बाद धरने पर बैठ गए।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि स्मार्ट मीटर बिना अनुमति के जबरदस्ती नहीं लगाए जा सकते हैं। यदि ऐसा किया गया, तो जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
सूचना पाकर एसडीओ पंकज कुमार भी गांव पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान यूनियन के लोग नहीं माने और धरने पर बैठे रहे। एसडीओ ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा था, लेकिन किसी ने गलत रीडिंग आने की अफवाह फैला दी, जिससे लोगों में असंतोष फैल गया।












