Kannauj : खाद न मिलने पर किसानों ने काटा हंगामा

भास्कर ब्यूरो

  • सहकारी समिति पर मची रही अफरा तफरी
  • किसानों का आरोप कई दिन से लगा रहे चक्कर

Gursahaiganj, Kannauj : गुरुवार को मोहल्ला रामगंज स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर डीएपी खाद को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा काटा। सचिव से तीखी नोंकझोंक हुई। किसानों का आरोप है कि कई दिन से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल रही है।

भरपूर खाद होने का दावा करने वाले प्रशासन की पोल मोहल्ला रामगंज स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर किसानों की भीड़ देखने पर खुलती नजर आ रही है। अन्नदाता कहे जाने वाला किसान खाद के लिए परेशान है। गुरुवार को केंद्र पर खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ लगी रही। कई दिनों से चक्कर लगा रहे किसानों को डीएपी खाद न मिलने पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा। ग्राम भवनियापुर निवासी सर्वेश कुमार धनीधरपूर्वा निवासी भुवनेश्वर दयाल रसूलपुर निवासी श्याम किशोर पनगवा के संतराम वहेलियनपुरवा के फूल सिंह कुडरी पुरवा के सुधांशु ने बताया कि आलू की फसल खेत में खड़ी है जिसके लिए डीएपी खाद की जरूरत है।

केंद्र पर 5-6 दिन से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही है। किसानों का आरोप है कि समिति पर अपने चहेतों को खाद दी जा रही है। काफी मिन्नत के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है जिससे खेत में खड़ी फसल आलू की खराब हो रही है। किसानों का आरोप है कि उनसे अधिक दाम भी वसूले जा रहे हैं। सचिव रामनरेश द्विवेदी ने बताया कि केंद्र पर 700 बोरी डीएपी खाद मौजूद है किसान एक साथ आ रहे हैं जिसकी वजह से खाद बांटने में समस्या हो रही है। बताया कि सभी को खाद मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें