
किसानों को समझाते सचिव रामनरेश द्विवेदी
भास्कर ब्यूरो
- किसानों का आरोप कई दिन से लगा रहे हैं चक्कर
- रात में खाद आने की कही बात
Gursahaiganj, Kannauj : खाद की किल्लत से परेशान किसानों की सोमवार को सहकारी समिति के सचिव से तीखी झड़प हो गई। सचिव ने किसी प्रकार उन्हें समझा कर शांत किया और खाद आने पर देने का भरोसा दिया जिस पर किसान शांत हुए।
आलू और गेहूं की फसल के लिए डीएपी खाद की जरूरत है लेकिन मोहल्ला रामगंज स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध न होने से सोमवार को किसानो की सचिव रामनरेश द्विवेदी से तीखी झड़प हो गई। ग्राम भवनियापुर निवासी किसान भैया लाल, सुनील, अनिल कुमार कटकैया के कुलदीप सिंह आदि किसानों ने बताया कि वह लोग पिछले 4 दिन से केंद्र पर डीएपी खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही है जिसके चलते खेत में खड़ी फसल खराब होने की कगार पर है।
किसानों का आरोप है कि शनिवार को अपने चहेतों तो खाद दे दी गई और हम लोगों को वापस लौटा दिया गया। सोमवार को भी खाद नहीं मिली जिससे आने-जाने में किराया खर्च हो रहा है और समय भी बर्बाद हो रहा है। इसको लेकर किसानों की सचिव से तीखी झड़प हुई। सचिव ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया और सोमवार की रात में खाद आने की बात कही है।










