
गुरसहायगंज, कन्नौज : मोहल्ला रामगंज स्थित क्रय-विक्रय केंद्र पर डीएपी और एनपीके खाद न मिलने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को नाराज़ किसानों ने केंद्र के सचिव का घेराव किया।
किसानों का आरोप है कि वह कई दिनों से केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही। सरकार द्वारा खाद की पर्याप्त आपूर्ति के निर्देश के बावजूद अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। समय पर खाद न मिलने से फसल बोने में देरी हो रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका है।
मोहल्ला रामगंज स्थित क्रय-विक्रय केंद्र पर सोमवार को खाद लेने पहुंचे किसानों को जब खाली हाथ लौटना पड़ा तो उन्होंने आक्रोश में आकर सचिव को घेर लिया।
ग्राम ज्ञानपुर निवासी जय सिंह, सौरभ, ग्राम नरुइया निवासी नानक मिश्रा, सराय प्रयाग के विनोद कुमार और पनगवा के विनय कुमार ने बताया कि वह कई दिनों से खाद के लिए परेशान हैं, लेकिन डीएपी और एनपीके की उपलब्धता नहीं होने के कारण फसल बोने में देरी हो रही है।
सचिन रामनरेश द्विवेदी ने जानकारी दी कि केंद्र पर 17 टन खाद आई थी, जिसका वितरण हो चुका है। जल्द ही खाद की नई खेप आने पर वितरण किया जाएगा।
वहीं, किसान सेवा सहकारी समिति दक्षिणी में प्रति किसान केवल पाँच बोरी खाद दी जा रही है।
नैनापुर निवासी किसान अमिनेश ने बताया कि सिर्फ पाँच बोरी खाद से उनकी आवश्यकता पूरी नहीं हो रही, जिससे वे खासे परेशान हैं।
ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप
गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार