
Gursahaiganj, Kannauj : विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के पदाधिकारियों ने मंगलवार दोपहर जलालाबाद ब्लॉक में प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जलालाबाद ब्लॉक अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ब्लॉक पहुंचे और समस्याओं को लेकर नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो रही है, जिससे फसल बचाने में दिक्कत आ रही है। सहकारी समितियों पर किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है, जबकि बाजार में खाद ऊंचे दामों पर मिल रही है। अधिकारी पर्याप्त मात्रा में सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध होने का दावा करते हैं, लेकिन किसानों को इसकी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा ग्राम मतौली से जलालपुर जाने वाले मार्ग पर जलभराव रहता है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। कई बार अधिकारियों को इस ओर ध्यान दिलाया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इन सभी मुद्दों को लेकर किसानों ने ब्लॉक में प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी मनोज पोरवाल को ज्ञापन देकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
इस दौरान रामबाबू तिवारी, सियाराम, मदन सिंह, महरुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।











