कन्नौज : किसान संगठनों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा कि मांगें न मानीं तो होगा बड़ा आंदोलन

कन्नौज। जिले के किसान संगठनों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के समाधान न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।किसान नेताओं ने स्मार्टमीटर का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि ये मीटर तो गाड़ी से भी तेज चलते हैं, जिससे किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से कई किसानों की जमीनों पर अवैध कब्ज़े किए जा रहे हैं, जिन पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही किसानों के नाम पर हो रही फर्जी मिट्टी चोरी पर भी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में भूमिहीन किसानों को पट्टों का वितरण, फसल कटान में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, सरकारी नलकूपों की मरम्मत व संचालन शीघ्र शुरू कराने तथा बिजली बिलों में हो रही गड़बड़ी और अतिरिक्त कटौती को रोकने की मांग शामिल रही।किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो वे बड़े आंदोलन के लिए विवश होंगे। इस दौरान महेंद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : बिहार चुनावों में बंपर जीत के बाद जेपी नड्डा के घर रात्रि भोज, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें