
Gursahaiganj, Kannauj : फर्रुखाबाद में सोमवार को होने वाले भारतीय किसान यूनियन के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष को हाउस अरेस्ट कर दिया। कई घंटे तक उन्हें घर पर रोका गया, इसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद में किसानों की जमीन अधिग्रहण के मामले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आ रहे थे, जिस पर जनपद कन्नौज के पदाधिकारी किसानों के साथ पहुंचने का आह्वान किया गया था। इसको लेकर ग्राम इस्माइलपुर में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी के यहां सुबह 4:00 बजे ही पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया। इस दौरान उनके और पुलिस के बीच नोंक-झोंक भी हुई।
प्रदेश उपाध्यक्ष का आरोप है कि सरकार पुलिस के बल पर किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसान किसी भी कीमत पर उत्पीड़न सहन नहीं करेंगे। काफी देर हाउस अरेस्ट रहने के बाद पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने उन्हें काफी देर तक घर में ही रोका। इस समय वह फर्रुखाबाद कार्यक्रम में पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप