कन्नौज : सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों का विदाई व सम्मान समारोह

छिबरामऊ, कन्नौज : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक अर्चना पांडेय, जीतू शाक्य और अस्पताल प्रभारी राहुल मिश्रा की उपस्थिति में एक भावपूर्ण विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए चीफ फार्मासिस्ट शैलेंद्र शाक्य, एंबुलेंस चालक भुल्लन खान और स्वीपर हंसराज को सम्मानित किया गया।

समारोह में उनके परिजन भी शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम और अधिक भावनात्मक बन गया। विधायक अर्चना पांडेय ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की।

स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाओं के दौरान समुदाय के लिए किए गए योगदान को याद करते हुए भावुक क्षण साझा किए। इस मौके पर डॉ. सोनम, फार्मासिस्ट हरनाथ यादव, शैलेंद्र सिंह, हरिओम बाजपेई, राजा टी, ज्योति यादव, गोपाल तिवारी सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी ने सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा की और उनके अनुभवों को प्रेरणादायक बताया। यह आयोजन न केवल उनकी सेवाओं का सम्मान था, बल्कि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के बीच एकता और सहयोग का भी प्रतीक बना।

ये भी पढ़ें : कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें