
गुरसहायगंज, कन्नौज। कस्बा के तिर्वा रोड पर शनिवार की देर रात मिठाई की दुकान पर फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर पहुंचे युवक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।
कस्बा के तिर्वा रोड पर शनिवार की देर रात रामगोपाल स्वीट हाउस पर एक युवक बुलेट बाइक से पहुंचा और उसने अपने को फूड इंस्पेक्टर बताते हुए मिठाई का सैंपल भरने की बात कही। फूड इंस्पेक्टर को दुकान पर आता देख दुकानदार सहम गया और उसने फूड इंस्पेक्टर से छोड़ देने की बात कही। जिस पर फर्जी फूड इंस्पेक्टर ने पचास हजार रुपए देकर मामले को खत्म करने की बात कही। दुकानदार को युवक पर शक हुआ तो उसने वर्तमान में तैनात फूड इंस्पेक्टर के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उनका तबादला हो गया है।
इस बीच, दुकानदार फर्जी फूड इंस्पेक्टर को बातों में उलझाए रखा और वर्तमान में तैनात फूड इंस्पेक्टर को फोन करके उसने उनसे तबादले की बात पूछी। तो उन्होंने इससे इनकार किया। दुकान पर फर्जी फूड इंस्पेक्टर होने की और रिश्वत मांगने की बात सामने आने पर दुकानदार ने शोर मचा दिया, जिस पर तमाम लोग एकत्रित हो गए और उसे पकड़ लिया। युवक ने विरोध किया तो लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक सीपी तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया। लोगों ने बताया कि फर्जी फूड इंस्पेक्टर ने एक दुकानदार को धमकाया और उसकी दुकान का शटर भी बंद करा दिया। कस्बा चौकी प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि मामले में अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : साहेब बचाओ, सबकी नाक काट रहा… कानपुर में नककटा का आंतक! ग्रामीणों ने DM से की शिकायत










