
- मानीमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण।
- अनुपस्थित मिले डॉक्टर, जिलाधिकारी ने जताई नाराज़गी।
kannauj : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानीमऊ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में अव्यवस्थाएं और कमियां सामने आने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय चिकित्सालय में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था।
जानकारी के अनुसार डॉ. गुरसरन, डॉ. पियुषा पंकज एवं फार्मासिस्ट आलोक अनुपस्थित पाए गए, जबकि लैब टेक्नीशियन मिनू वर्मा और वार्ड आया रजनी मौके पर उपस्थित थीं। जिलाधिकारी ने ओपीडी पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें केवल 24 मरीज दर्ज मिले। परिसर में गंदगी पाई गई तथा छह एम्बुलेंस लंबे समय से निष्प्रयोज्य हालत में खड़ी मिलीं।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई, अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई तथा अनुपयोगी एम्बुलेंस का निस्तारण कर दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला प्रत्येक रविवार आयोजित होता है, ऐसे में शासन की मंशा के अनुरूप गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल