
Kannauj : हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रांतीय मंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख राजेश कटियार ने कन्नौज जलालाबाद स्थित वाल्मीकि समाज के लोगों के यहां पहुंचकर स्थापित गणेश प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने साथ में भोजन भी किया।
राजेश कटियार ने कहा कि समाज में छुआछूत एक अभिशाप है। हम सभी हिंदू समाज के लोगों को छुआछूत का भेदभाव नहीं करना चाहिए, बल्कि आपस में एकता और अखंडता बनाए रखनी चाहिए। ताकि विदेशी ताकतें हमारे हिंदू समाज के दलितों को फुसलाकर धर्मांतरण न कर सकें।
उन्होंने कहा, “हमें हिंदू समाज में एकता और अखंडता लानी है।” इस दौरान सुधांशु कटियार, रामू तिवारी, कमलकांत कटियार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : आज SCO समिट में एक मंच पर दिखेंगे मोदी, पुतिन और जिनपिंग; टेंशन में डोनाल्ड ट्रंप