कन्नौज: बातों-बातों में अज्ञात युवक ने बदल लिया एटीएम, खाते से निकाल लिए पच्चीस हज़ार

भास्कर ब्यूरो

  • बैंक में सूचना देने के बाद लाक कराया एटीएम

कन्नौज। गुरसहायगंज कन्नौज कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी एक युवक जीटी रोड सब्जी मंडी के निकट लगे एटीएम से रुपए निकालने आया लेकिन इस दौरान रुपए न निकलने पर बातों ही बातों में दूसरे अज्ञात युवक ने एटीएम बदल लिया और बाद में तीन बार में पच्चीस हजार रुपए निकाल लिए।
कस्बा के जीटी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में एक युवक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। मोहल्ला गांधीनगर निवासी मोहम्मद सलीम मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे एटीएम से रुपए निकालने आया। उसने बताया कि एटीएम लगाने के बाद मशीन से आवाज आई और रुपए नहीं निकले।

ऐसा दो बार होने के बाद उसने अपना एटीएम निकाल लिया इस दौरान पास में खड़े एक युवक ने बातों ही बातों में एटीएम बदल लिया और इसके बाद वह जब तिराहा पर पहुंचा तो रुपए निकालने का मैसेज आया जिस पर वह वापस एटीएम की ओर जा रहा था तब फिर से दोबारा मैसेज आया और तीन बार में पच्चीस हजार रुपए निकल गए। मामले की सूचना बैंक में दिए जाने के बाद एटीएम को लॉक करा दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर