
- कन्नौज : तारा बगिया के पास मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती
कन्नौज। 05 जनवरी को जिला कारागार कन्नौज से फरार हुए अभियुक्त डंपी उर्फ शिवा पुत्र भजनलाल निवासी मलगवा थाना ठठिया को पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
थाना गुरसहायगंज क्षेत्र अंतर्गत मुरादगंज क्रॉसिंग से तिर्वा रोड पर तारा बगिया के पास पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के बांये पैर में गोली लगी।
घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल कन्नौज भेजा गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े : एमपी के मुख्यमंत्री आज स्विट्जरलैंड के दौरे पर होंगे रवाना, दावोस में करेंगे वैश्विक निवेश संवाद










