Kannauj : हाई अलर्ट के चलते एसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

भास्कर ब्यूरो

  • रेलवे स्टेशन पर संदिग्धो की ली तलाशी
  • बिना आईडी वाहन खड़ा करने पर रोक

Gursahaiganj, Kannauj : दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद प्रदेश और जनपद में हाई अलर्ट जारी है इसको लेकर मंगलवार की देर शाम एसपी ने स्वाट टीम और भारी पुलिस बल के साथ कस्बा और रेलवे स्टेशन पर गश्त किया और सघन चेकिंग की। दिल्ली में बम धमाके के बाद आतंकी कहीं कोई और घटना को अंजाम न दें इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मंगलवार की देर शाम एसपी विनोद कुमार कोतवाल अजय कुमार अवस्थी अतिरिक्त निरीक्षक सी पी तिवारी स्वाट टीम और भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया।

रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर पार्किंग का निरीक्षण किया। वहां खड़े चार पहिया और दो पहिया वाहनों के बारे में पार्किंग ठेकेदार से पूछताछ की। खड़े वाहनों के बारे में जानकारी ली और ठेकेदार को निर्देश दिए की बिना आईडी प्रूफ के कोई भी वाहन ना खड़ा करें। सभी वाहन स्वामियों के मोबाइल नंबर अवश्य रखें। स्टेशन पर पहुंचकर मौजूद यात्रियों के सामान की तलाशी ली और उनसे पूछताछ की। एसपी ने कोतवाल को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों की वीट बुक देखी और उसे पूरा करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें