कन्नौज : पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

भास्कर ब्यूरो

  • मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के गांव रनवीरपुर गांव का
  • पति ने बड़े भाई के साथ पुलिस को गुमराह करने को रचा चोरी और लूटपाट का ड्रामा

छिबरामऊ,कन्नौज। पारिवारिक विवाद के चलते एक नवविवाहिता युवती की उसके पति ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए विवाहिता के पति ने बड़े भाई के साथ मिलकर घटना को लूटपाट और चोरी की वारदात के दौरान घटना घटने का नाटक भी रचा था। फिलहाल पुलिस जांच में वारदात की असली तस्वीर सामने आई तो हर कोई दंग रह गया। फिलहाल घटनाक्रम में शामिल मृतिका के पति और और उसके बड़े भाई सहित इनकी बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि, मैनपुरी जिले की निवासी निक्की 23 वर्षीय की शादी बीती 2 दिसंबर 2024 को कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के रनवीरपुर गांव निवासी कृष्णकांत से हुई थी।

बुधवार की रात 10 बजे के करीब डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। कृष्णकांत के घर पहुंची पुलिस ने घर के कमरे के दरवाजे पर निक्की का शव पड़ा देखा, वहीं घर के कमरे में मौजूद अलमारी खुली और घरेलू सामन बिखरा पड़ा था। मामले की जानकारी पर जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार के अलावा पुलिस अधिकारी अजय कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल भी जांच टीमों के साथ मौके पर पहुंचा।

जांच की प्रक्रिया में यह भी सामने आया कि घर पर किसी प्रकार की कोई चोरी की वारदात घटित नहीं हुई थी। जांच में घर पर पति, इनके भाई, इनकी बहन के अलावा दो बच्चे भी मौजूदगी का पुलिस को पता चला था। घटना की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मृतिका के पति कृष्णकांत , इनके बड़े भाई प्रवीन कुमार, और इनकी बहन रानी ने पहले मामले को लेकर चोरी की वारदात घटित होने और हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने की बात बताई,वहीं पुलिस ने सख्ती से पूंछताँछ की, तो दोनों भाइयों ने मामले में सच्चाई बयां कर दी।

पुलिस की पूंछताँछ में कृष्णकांत ने ही पारिवारिक विवाद के चलते निक्की की गोली मारकर हत्या करने की बात बताई। घटना को चोरी, लूटपाट का रूप देकर हत्या की घटना घटित होने को लेकर पुलिस को गुमराह किया। जांच पड़ताल की प्रक्रिया में पुलिस को घटना में इस्तेमाल 32 बोर की कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई है। मामले की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो हर कोई दंग था।

वहीं मामले की सूचना पर मृतिका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। घटनाक्रम की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। निक्की की मौत पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी। शादी करके चंद समय पूर्व ब्याह कर आई निक्की की हत्या की कहानी उजागर होने के बाद बीती रात घटी वारदात से लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें