Kannauj : 8.64 करोड़ की लागत से बना ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसा होगा अनुभव

Gursahaiganj, Kannauj : 125 वर्ष पुराने रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो गया है और अब इसे देखकर एयरपोर्ट जैसी फीलिंग होने लगी है। यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाएँ भी अंतिम चरण में हैं। 22 सितंबर को उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत भारत योजना के तहत ड्रीम प्रोजेक्ट को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। करीब 8 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से स्थानीय रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। 125 वर्ष पुराने भवन को हटाकर नई आधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्थाएँ यात्रियों के लिए तैयार की गई हैं। रेलवे स्टेशन का फ्रंट एयरपोर्ट जैसा दिखने लगा है।

यात्रियों के बैठने के लिए आधुनिक प्रतीक्षालय बनाया गया है। पहले ट्रेन आने पर यात्रियों को रिजर्वेशन वाली बोगियों के लिए दौड़ना पड़ता था, लेकिन अब उनकी सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाए गए हैं, जो बोगी नंबर बताएँगे। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने के लिए फुटब्रिज भी तैयार हो गया है, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

पार्किंग की व्यवस्था के साथ स्टेशन को हरा-भरा दिखाने के लिए फुलवारी भी लगाई गई है। स्टेशन का कायाकल्प हो जाने के बाद इसे देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पहुँच रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी आधुनिक स्टेशन की तस्वीरें साझा कर रहे हैं।

निर्माण कार्य देख रहे मोहर सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को उद्घाटन होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी के भाव में गिरावट

Jalaun : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर इंदिरा स्टेडियम में 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें