
- समुदाय विशेष के युवक ने नाबालिक बालिका को रात में घर से खींचा
- परिजनों के आ जाने पर उनसे मारपीट की
- हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर विरोध जताया
- सीओ सदर ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी ली
- दो लोगों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र किया
भास्कर ब्यूरो
गुरसहायगंज कन्नौज। कस्बा के एक मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को शनिवार की बात करीब 11:00 बजे समुदाय विशेष के युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे घर से खींच कर अपने घर ले जाने का प्रयास किया। शोर मचाए जाने पर युवकों ने बालिका का मुंह दबा दिया। परिजनों ने जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की।
रविवार की सुबह घटना की जानकारी लोगों में मिलते ही हिंदू संगठन से जुड़े तमाम लोग कोतवाली पहुंच गए और घटना को लेकर विरोध जताया। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घटना के बाद युवक अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया।
कस्बा के एक मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय बालिका अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। घर से चंद कदम की दूरी पर रहने वाले दूसरे समुदाय के एक युवक ने रात करीब 11 बजे घर का दरवाजा खटखटाया।
बालिका के मुताबिक उसने सोचा कि शायद पापा दरवाजा खटखटा रहे हैं इसलिए उसने दरवाजा खोल दिया। लेकिन पड़ोस में रहने वाला समुदाय विशेष का युवक अपने एक साथी के साथ ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और अपने घर की ओर खींचकर ले जाने लगा। बालिका ने जब शोर मचाया तो दोनों ने उसका मुंह दाब दिया। शोर सुनकर बालिका की मां जब उसे बचाने आई तो उसके साथ मारपीट की। रात में ही पुलिस को सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की लेकिन घटना के बाद युवक अपने साथी सहित मौके पर फरार हो गया।
रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोगों में उबाल आ गया। दर्जनों लोग घटना के विरोध में कोतवाली पहुंच गये और रोष व्यक्त किया। कोतवाल आलोक दुबे ने लोगों को समझा मिलकर शांत किया। बालिका के पिता ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
जानकारी पाकर सीओ सदर कमलेश कुमार कोतवाली पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया गया।