कन्नौज : मासूम घायल स्कूली बच्चों का हाल जानने डीएम एसपी पहुंचे मेडिकल कॉलेज

कन्नौज : डीएम सर एसपी सर ड्राइवर अंकल ने बात नहीं मानी और उनकी वजह से हम लोग घायल हो गए यह कहना था तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से दुर्घटना में घायल हुए मासूम बच्चों का।

बताते चलें कि सोमवार की सुबह 9 बजे के करीब छिबरामऊ क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की पुलिया के निकट एक स्कूली वैन और डंफर की टक्कर में स्कूल वैन में सवार 25 बच्चों में 13 बच्चों के साथ साथ वैन की चालक भी घायल हो गया था। स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद वैन चालक और 11 बच्चों को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। बच्चों के घायल होने की खबर पर उनके परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे।मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कुछ बच्चों की हालत चिंताजनक बनीं हुई थी।

बच्चों का हाल जानने पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
मामले की जानकारी पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और एसपी विनोद कुमार भी दुर्घटना में घायल बच्चों का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे।अधिकारियों ने यहां कॉलेज के प्रधानाचार्य सीपी पाल से वार्ता की और बच्चों का हाल जाना। इतना ही नहीं जिले के दोनों शीर्ष अधिकारियों ने खुद मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल बच्चों से हालचाल जाना। बच्चों ने यहाँ दोनों अधिकारियों को दुर्घटना का मुख्य कारण वैन चालक की गलती ही बताया। बच्चों का कहना था, कि उनके द्वारा वैन चालक को मना किया गया इसके बाद भी ड्राइवर अंकल गलत साइड पर वैन को ले गए और हादसा हो गया।
दोनों अधिकारियों ने कॉलेज के प्राचार्य सीपी पाल से वार्ता करके घायल बच्चों के समुचित उपचार की बात भी कही। वैन चालक से भी अधिकारियों ने बात की।


पता चला है कि दुर्घटना में घायल कुछ बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, उनके उपचार को लेकर कॉलेज प्रबंध तंत्र आगे की रणनीति में जुटा था।बताया दें कि उपरोक्त पूरा घटना क्रम छिबरामऊ क्षेत्र के एमएसए एजुकेशन सेंटर सरदापुर सौंरिख में अध्ययनरत बच्चों का है।
फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। वहीं जिन बच्चों की हालत चिंताजनक है, उनको समुचित उपचार और हायर हॉस्पिटल भेजने की रणनीति का सिलसिला जारी था।

ये भी पढ़ें:

AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/

कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन