Kannauj : बिना सर्जन महिला के ऑपरेशन मामले में डीएम ने दिए जांच के आदेश

Kannauj : छिबरामऊ स्थित सौ शैय्या अस्पताल में सर्जन की गैरमौजूदगी में एक महिला का ऑपरेशन किए जाने का मामला वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि एनेस्थेटिक की मौजूदगी में दो स्टाफ नर्सों और एक बाहरी युवक द्वारा ऑपरेशन थियेटर में बिना सर्जन के एक महिला मरीज का ऑपरेशन किया गया। वीडियो में अस्पताल के एनेस्थेटिक डॉ. विपिन सचान, स्टाफ नर्स अर्चना कटियार, स्टाफ नर्स वंदना पाल तथा एक बाहरी युवक ऑपरेशन करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि मौके पर कोई सर्जन मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि उक्त बाहरी व्यक्ति का अस्पताल से कोई आधिकारिक संबंध भी नहीं है।

यह पूरा मामला छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो जब जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम छिबरामऊ और सीओ छिबरामऊ को शामिल करते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। यह टीम जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जांच में यदि लापरवाही या नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें