
Kannauj : डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सुबह 10:10 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। पहुंचते ही पता चला कि कार्यालय में न तो लेखाधिकारी मौजूद थे और न ही एक भी नियमित कर्मचारी। पूरे दफ्तर में सिर्फ संविदा कर्मी सुबोध कुमार अवस्थी, पीयूष श्रीवास्तव, शैलेन्द्र प्रताप, अशोक कुमार, आदिल और अब्दुल शकिर अपनी ड्यूटी निभाते मिले।
डीएम ने इस लापरवाही को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि सरकारी दफ्तरों में समय से उपस्थिति जरूरी है, वरना कामकाज प्रभावित होता है। उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि अनुपस्थित कर्मचारियों का 14 नवंबर 2025 का वेतन अगले आदेश तक रोका जाए। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा मिली तो संबंधित कर्मचारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।












