कन्नौज : डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण किसी भी दशा में प्रतिबंधित सामग्री अंदर न जाए – निर्देश

गुरसहायगंज , कन्नौज : जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शुक्रवार को अनौगी स्थित जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी बैरकों तथा बंदियों का गहन निरीक्षण किया गया।

जेल अधीक्षक ने बताया कि नियमित रूप से उनके द्वारा और जेल स्टाफ द्वारा जेल की चेकिंग की जाती है। निरीक्षण के समय जिला कारागार की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जेल के अंदर किसी भी दशा में प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए।

साथ ही, जिला कारागार में आने वाले नए कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से जेल चिकित्सकों द्वारा कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि नियमित रूप से कारागार का निरीक्षण करते रहें, निरुद्ध बंदियों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखें और समय-समय पर उनकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते रहें।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें