Kannauj : डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

भास्कर ब्यूरो

  • बीमार कैदियों का लिया हालचाल
  • बच्चों को दिए उपहार

Gursahaiganj, Kannauj : शुक्रवार को डीएम और एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया और कैदियों से पूछताछ की। बीमार कैदियों से इलाज संबंधी जानकारी ली। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने जिला कारागार अनौगी का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान सभी बैरकों तथा बन्दियों एवं उनके स्वास्थ्य सेवाओं का गहन निरीक्षण किया गया ।

जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से उनके व जेल स्टाफ द्वारा जेल की चेकिंग की जाती है । जिला कारागार मे निरीक्षण के समय सभी व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पायी गयी । जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाए इसके लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही जिला कारागार में आने वाले नये कैदियों का जेल चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए । पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से कारागार का निरीक्षण करते रहे एवं निरूद्ध बन्दियों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखें एवं आवश्यकतानुसार समय-समय पर कारागार मे निरूद्ध बन्दियों की गतिविधियों के सम्बन्ध मे जानकारी देते रहें ।

अधिकारियों ने महिला कैदियों से पूछताछ की ओर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने की बात कही। बीमार कैदियों का अच्छा से उपचार किया जाए। कैदियों को दिए जाने वाले भोजन के गुणवत्ता की भी जांच की। बच्चों को उपहार भी दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें