
Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमला में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के चौकी अनौगी के गांव जमला निवासी श्याम बाबू ने बताया कि उनकी निजी जमीन पर पेड़ खड़े थे, जिन्हें पड़ोसी गांव पचपुखरा निवासी बादाम सिंह अपने साथियों के साथ दबंगई के बल पर काट रहे थे। मना करने पर गाली-गलौज की गई। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हो गए और जमकर लाठी-डंडे चले। इसके परिणामस्वरूप एक पक्ष के सुरजीत, रामखेलावन, शिवा और अजीत (निवासी जमला) तथा दूसरे पक्ष के आलोक, रजनीश और मोनू (निवासी पचपुखरा) घायल हो गए।
सूचना पाकर अनौगी चौकी प्रभारी देवी चरण साहू मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामले में दूसरे पक्ष के बादाम सिंह का कहना है कि मैं पट्टे की जमीन पर आलू की फसल लगा रहा था, तभी दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया।











