कन्नौज : ज्वैलरी को लेकर ससुरालीजनों और मायके पक्ष के बीच विवाद

  • मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के शहजहांपुर गांव का।
  • बेटी को बिदा कराने ससुराल आये थे मायके पक्ष के लोग।

कन्नौज। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बेटी की बिदाई कराने उसके ससुराल पहुंचे मायके पक्ष के मध्य ज्वैलरी को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के मध्य मारपीट का मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए मामले का मुकदमा दर्ज किया है।

बताते चलें कि, छिबरामऊ के शहजहांपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र के बेटे प्रशांत शाक्य की शादी इटावा जिले के रजपुरा गांव निवासी शिवानी पुत्री महेश चन्द्र के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही मायके और ससुरालीजनों के मध्य रिश्ते सामान्य नहीं थे। रक्षाबंधन का पर्व होने के कारण शिवानी के पिता महेशचन्द्र और भाई सौरव शनिवार को बेटी की बिदाई कराने को उसकी ससुराल आये थे।
बिदाई के दौरान ज्वैलरी को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी और उसके बाद मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया।

मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान मायके पक्ष की ओर से ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई। इस मामले में शिवानी के भाई सौरव का आरोप था कि, शादी में जो ज्वैलरी दी गई थी, उसको ससुराल के लोग वापस नहीं दे रहे हैं। शिवानी ने जब रक्षाबंधन पर मायके जाने के लिए ज्वैलरी मांगी तो उसके ससुरालीजनों ने मना कर दिया।

इसका विरोध करने पर पहले कहासुनी गालीगलौज और उसके बाद शिवानी के ससुरालीजनों ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पति और सास परमानसिक उत्पीड़न और ज्वैलरी नहीं देने का आरोप लगाया है।

वहीं दूसरी ओर ससुरालियों ने आरोप गलत बताए हैं। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद
फिलहाल पुलिस साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है। ससुरालीजनों ने भी पुलिस को कार्यवाही के लिए शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायती पत्र मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान लेना के बाद जांच की जाएगी,जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े : गोंडा हादसा : पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में पलटी, 11 की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल