
गुरसहायगंज, कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की देर रात डीसीएम गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चालक और खलासी कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक डीसीएम गाड़ी का काफी हिस्सा जलकर खाक हो गया।
गुरुवार देर रात चालक अमित कुमार शर्मा निवासी राणा कॉलोनी, शास्त्री नगर, जयपुर डीसीएम गाड़ी में एक कंपनी के एक्सल लादकर जयपुर से लखनऊ जा रहा था। जैसे ही वह तालग्राम क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 170 पर पहुंचा, गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हो गया और तेज धुआँ उठने लगा। इस पर चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी और अपने भाई सुरेश शर्मा सहित कूदकर जान बचाई।
इस दौरान पलक झपकते ही गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान एक्सप्रेस-वे पर यातायात भी बाधित रहा। आग बुझने के बाद गाड़ी को सड़क के किनारे हटा दिया गया।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा