Kannauj : घर का ताला तोड़ शातिर चोरों ने उड़ाई लाखों की नकदी व ज्वैलरी, गांव में मचा हड़कंप

Kannauj : शातिर चोरों ने घर के पिछले हिस्से का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक, ठठिया थाना क्षेत्र के गांव पट्टी तिलसरा निवासी संजू बीते सोमवार को अपने परिवार के साथ तिर्वा गए हुए थे, जबकि घर पर उनका छोटा भाई अकेला मौजूद था।

रात करीब एक बजे शातिर चोरों ने संजू के मकान को निशाना बनाया। घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करने के बाद चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखी नकदी व ज्वैलरी लेकर फरार हो गए।

सुबह जब संजू के भाई भारत को घटना की जानकारी हुई, तो उसने परिजनों को सूचना दी। घर में चोरी की वारदात से परिजनों के साथ-साथ गांव में भी हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे संजू ने बताया कि चोर लाखों रुपये की नकदी और ज्वैलरी चोरी कर ले गए हैं। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें