
Gursahaiganj, Kannauj : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में लोगों ने दौड़ लगाई और देश की अखंडता के लिए शपथ ली।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। 
मोहल्ला रामगंज स्थित एक निजी स्कूल में छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक और पुलिसकर्मी एकत्र हुए।
कोतवाल कपिल दुबे ने सभी को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिन महापुरुषों ने अपने त्याग से देश रूपी बाग को सींचा है, उस बाग की हमें रखवाली करने के साथ ही उसे हरा-भरा रखने की भी जिम्मेदारी है।
विद्यालय प्रबंधक डॉ. आर.के. कटियार और आकाश कटियार ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी रैली को रवाना किया। इससे पहले लोगों ने लौह पुरुष के चित्र पर फूल-माला चढ़ाई और उन्हें श्रद्धांजलि दी।











 
    
    